फ्रांस में संक्रमण के 56 हजार से ज्यादा मामले

फ्रांस में शुक्रवार सुबह तक संक्रमण के 56 हजार 989 लोग पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, 5 हजार 387 मौते हो चुकी हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के प्रमुख जेरोम सैलोमन के मुताबिक, यहां पिछले 24 घंटे में 471 लोगों की जान गई है। 1 मार्च से अब तक यहां के अस्पतालों में 4,503 और स्वास्थ्य सेवा देने वाले अन्य संस्थानों में 884 मौतें हुई हैं। अस्पताल में मरने वालों में 83% लोगों की उम्र 70 साल से ज्यादा है।